Electricity : बिजली बिल वालों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी की खबर निकलकर आ रही है। ऐसे में आप सभी लोग इस खबर को अंत तक जरूर पढ़ते रहें ताकि आपको पूरी जानकारी पता चल सके।
Electricity : बिहार में बड़े उद्योग के तर्ज पर अब छोटे उद्योग को भी सस्ती मिलेगी बिजली
आपको बता दें कि बिहार में बड़े उद्योग की तरह छोटे उद्योग के लिए भी टीओडी टैरिफ तैयारी किए गए हैं। ऐसे में अब बिहार में बड़े उद्योग के तर्ज पर अब छोटे उद्योग को भी शास्त्री बिजली मिलेंगे। खासकर दिन में अगर छोटे कल – कारखानों को चलाए जाएंगे तो उन्हें सामान्य दर से 15 फ़ीसदी शास्त्री बिजली दिए जाएंगे।
छोटे उद्योग को शास्त्री बिजली देने का प्रस्ताव बिजली कंपनी इस बार टैरिफ पिटीशन में दे रहे हैं वहीं बिहार विद्युत विनियामक आयोग की मंजूरी मिलने के बाद यह सुविधा लागू हो जाएगा। आपको बता देंगे कंपनी इस निर्णय का फायदा राज्य के पौने दो लाख छोटे उद्योगों को होगा।
छोटे उद्योगों के लिए भी तैयार हुआ टीओडी टैरिफ
आपको बता दें कि बिहार में सामान्य अवधि और पीक आवर में होने वाले बिजली खपत में आसमान जमीन का अंतर होता है। बता दें की पिक आवर में 8000 मेगावाट बिजली खपत होते हैं तो सामान्य अवधि में 5000 से 6000 मेगावाट ही बिजली खपत होते हैं। ऐसे में यह निर्णय लिए गए हैं कि दिन में अगर छोटे उद्योगों को चलाया जाए तो उन्हें सामान्य दर से भी सस्ती बिजली दिए जाएंगे। वही रात में पीक आवर के दौरान अधिक दर पर बिजली बिल का भुगतान करने होंगे।
बता दें कि टीओडी टैरिफ के तहत अगर ₹100 की बिजली उपयोग करेंगे तो उनसे ऑफ पिक पीरियड यानी दिन में₹80 ही देना होगा। वही पीक आवर में अगर कोई उपभोक्ता ₹100 की बिजली उपयोग करेंगे तो उन्हें ₹120 भुगतान करने होंगे। वही सम्मान अवधि यानी रात में उपभोक्ताओं को ₹100 खपत करने पर ₹100 ही भुगतान करने होंगे।
अभी बड़े उद्योगों में टीओडी टैरिफ के तहत या सुविधा दिए जा रहे हैं
आपको बता दें कि अभी बड़े उद्योगों में टीओडी टैरिफ के तहत यह सुविधा दिए जा रहे हैं। बता दे की दिन में 9 से शाम 5:00 बजे तक उद्योग चलाने वालों को खपत का 80 फ़ीसदी और शाम 5 से रात 11:00 बजे के बीच उद्योगपतियों को 120 फ़ीसदी भुगतान करने पड़ रहे हैं। जबकि रात 11:00 से सुबह 9:00 बजे के बीच खपत के अनुसार ही भुगतान करने पड़ रहे हैं ।
इसी तर्ज पर छोटे उद्योगपतियों को भी बिजली की सुविधा दिए जाएंगे। खासकर वैसे छोटे उद्यमी जो 19 किलोवाट से अधिक का कनेक्शन ले रखे हैं उन्हें दिन में सस्ती बिजली दिए जाएंगे बता दें कि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के प्रबंध निर्देशक महेंद्र कुमार ने अपने शब्दों में कहें कि बड़े उद्योग के तर्ज पर छोटे उद्यमियों को भी दिन में सस्ती बिजली देने की स्कीम पर काम चल रहे हैं। ऐसे में इस बार टैरिफ पिटीशन में इसे शामिल करने का विचार है इसके बाद यह स्कीम लागू कर दिए जाएंगे।
ये भी पढ़े >>> Da Hike : दिवाली से पहले बढ़ेंगे यूपी के कर्मचारियों के वेतन, DA में 4% इजाफा होने का अनुमान।।
ये भी पढ़े >>> 8th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को बल्ले बल्ले ! मोदी सरकार दीपावली से पहले कर सकते है, सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी।।