Pink WhatsApp : आज हम सुपरफास्ट इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। और आज की इस दुनिया में हर कुछ संभव है। किसी के साथ किसी भी वक्त कैसा भी स्कैम हो सकता है। सोशल मीडिया के जरिए लोगों को शिकार बनना आज के समय में बहुत ही आसान हो गया है और लोग इसी ट्रिक को आजमाते हैं। सोशल मीडिया पर एक बहुत ही तेजी से Pink WhatsApp वायरल हो रहा है। क्या है पिक व्हाट्सएप। इसे इस्तेमाल करना सही है या गलत लिए जानते हैं पूरी खबर विस्तार से?
What is Pink WhatsApp : पिंक व्हाट्सएप क्या है?
जिस तरह हम सुपर फास्ट इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं ऐसे ही फास्ट तरीके से लोग स्कैम का शिकार हो रहे है। सोशल मीडिया के जरिए लोगों को शिकार बनना बहुत ही आसान है आजकल तो लोग ट्रेंडिंग के नाम पर भी शिकार बन जा रहे हैं। इस समय सोशल मीडिया पर तरह-तरह का स्कैम हो रहा है। आप सभी को बता दे की Pink WhatsApp Scam बहुत तेजी से फैल रहा है और इसे लेकर कई बार साइबर पुलिस ने लोगों को अलर्ट भी किए हैं। पिंक व्हाट्सएप कितना खतरनाक है आईए जानते हैं।
Pink WhatsApp एक वास्तविक व्हाट्सएप का ऐप का एक क्लोन वर्जन है। जिस किसी थर्ड पार्टी डेवलपर के द्वारा तैयार किया गया है। पिंक व्हाट्सएप का बेटा से कोई संबंध नहीं है। इसीलिए इस पिक व्हाट्सएप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल के ऐप से स्टोर भी नहीं किया जा सकता है। इसे डायरेक्ट Google के माध्यम से एपीके फाइल डाउनलोड करके इंस्टॉल किया जाता है। Pink WhatsApp में लुभाने वाले फीचर्स दिए गए हैं जो की असली व्हाट्सएप में नहीं मिलता है इसमें डिलीट किए गए मैसेज को भी देखा जा सकता है फॉरवर्ड लेवल को हाईड किया भी जा सकता है।
ये भी पढ़े >>> Airtel Recharge Plan : एयरटेल ने लांच किया 3 सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, अब चलाएं दिल खोलकर इंटरनेट।
Pink WhatsApp के जरिए लग सकता है लाखों का चूना
आप सभी को बता दे की पिक व्हाट्सएप एक स्कैम करने वाला ऐप है। पिक व्हाट्सएप में सेटिंग की जा सकती है कि कौन सा आपको कॉल करेगा और कौन सा नहीं। पिंक व्हाट्सएप में फीचर्स तो व्हाट्सएप में अच्छे दिए गए हैं लेकिन यह प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए हद से कुछ भी अच्छा नहीं है यह ऐप आपकी जानकारी को चुराता है और बैंक अकाउंट में सेंध लगा देता है।
पिंक व्हाट्सएप को मुंबई और तेलंगाना साइबर पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए कहीं थे की पिक व्हाट्सएप के लिंक पर क्लिक न करें इस ऐप की मदद से आपका फोन को भी हैक किया जा सकता है वहीं पिक व्हाट्सएप के मदद से आपका फोन को रीमोटली यानी दूर बैठे भी कंट्रोल कर सकते हैं।
ये भी पढ़े >>>
गलती से Download हो गया पिक व्हाट्सएप तो क्या करें?
बहुत सारे लोगों को पता नहीं होता है और वह लोग गलती से किसी भी ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं अगर आप भी Pink WhatsApp को डाउनलोड किए हुए हैं या फिर इंस्टॉल किए हुए हैं और अब आप उसे हटाना चाहते हैं तो आप इसे आराम से हटा सकते हैं इसके लिए फोन की सेटिंग में जाएं और फिर ऐप्स में जाएं। इसके बाद व्हाट्सएप पिक लोग पर क्लिक करें और उसे अनइनस्टॉल कर दें इसके अलावा बेहतर होगा कि अपने फोन के डाटा का बैकअप लेकर उसे फॉर्मेट कर दें।
ये भी पढ़े >>>